मोहाली में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, 931 कोरोना पॉजिटिव, सात की मौत, 748 ने दी कोविड को मात

By: Apr 24th, 2021 12:05 am

मोहाली में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, 748 ने कोविड को मात दे पकड़ी घर की राह

मोहाली, 22 अपै्रल (नीलम ठाकुर)

मोहाली में गुरुवार को 931 नए केस सामने आए। वहीं 748 ने कोरोना को मात दी है और सात की मौत हुई है । नए मरीजों में मोहाली शहर से 350, डेराबस्सी से 65, बुथगड़ से 21 घडूयाँ से 39, लालड़ू से 16, कुराली से 40, खरड़ से 190 और डकोली से 210 नए केस आए। अब तक कुल मामलों की संख्या 39247 तक पहुंच गई है, जिनमें से सक्रिय मामले 7171 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 31552 हैं। वहीं 524 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला में 98 केंद्रों में लगाए जा रहे इंजेक्शन

मोहाली, 22 अप्रैल (निसं)

जिला स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने प्रेस बयान में कहा कि जिला के 58 सरकारी और 40 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण का काम जोरों पर है। प्रवक्ता ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण के लिए इन संस्थानों में जाना चाहिए और लाभार्थी अपना पहचान पत्र भी अपने साथ ले जाएं। जिला में कोविड टीकाकरण केंद्रों के स्थान के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में डा. बीआर अंबेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान जिला अस्पताल के पास, फेज 1, फेज 7 और फेज 11 के सरकारी औषधालयों में कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा डेराबस्सी, खरड़, कुराली, बूथगढ़, ढकोली, बनूड़ और लालड़ू के सरकारी अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। इनके अलावा चंदन, लांडरा, मुलापुर, खिजराबाद, पल्हरी, पंडवाला, खिजरगढ़, बसोली, मटौर, बाल्टाना, नयागांव, मुंडी खरड़ ज़ीरकपुर में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व औषधालयों में इंजेक्शन लगाए जा रहे हंै। प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में प्रति इंजेक्शन 250 रुपए लिए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने लोगों से इन संस्थानों का दौरा करने और इंजेक्शन प्राप्त करने की अपील की। प्रवक्ता के अनुसार टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, एक-दूसरे से आवश्यक दूरी बनाए रखना और हाथों को बार-बार साबुन से धोना जैसे सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करना महत्त्वपूर्ण है। किसी भी स्वास्थ्य जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App