बेटा मां को देगा 740 करोड़ रुपए की रकम

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

एजेंसियां  —लंदन

ब्रिटेन के अबतक के सबसे बड़े तलाक के केस में लंदन की एक अदालत ने फैसला सुना दिया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच तलाक के झगड़े में बेटा मां को 100 मिलियन डालर (करीब 760 करोड़ रुपये)  की रकम मुआवजे के तौर पर देगा। जज ने तलाक केस में उस आरोपी बेटे को बेईमान शख्स बताया, जो अपने पिता की सहायता के लिए कुछ भी कर सकता है। दरअसल, जज ग्वेनेथ नॉवेल्स ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि अरबपति फरहाद अखमेदोव के बेटे तैमूर अखमेदोव ने अपने पिता की संपत्तियों को छिपाने का काम किया, ताकि पिता की संपत्ति में उसका हिस्सा न बंट सके और मां को तलाक के भुगतान के रूप में 627 मिलियन डालर राशि नहीं मिल सके। जज ने आदेश दिया कि तैमूर अपनी मां को अब 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 760 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा।

 हालांकि, पैसे छिपाने के आरोप पर मामले की जांच के दौरान तैमूर ने बताया था कि उसने कालेज छात्र रहने के दौरान 50 मिलियन डालर से अधिक का व्यापार किया, जिसमें उसे घाटा हुआ। उसने दलील दी कि वह अपने पिता के इन पैसों को अपनी मां से नहीं छिपा रहा था, बल्कि व्यापार करने के दौरान उसे इन पैसों का नुकसान हुआ था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जज ने कहा कि तैमूर ने अपने पिता से अच्छी तरह से ये सीखा है और उसने यह करके भी दिखाया है कि वह अपनी मां को एक भी पैसा लेने से कैसे रोक सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App