एनटीए ने मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

By: May 1st, 2021 12:02 am

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वॉइंट इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए रजस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। जिपमैट 2021 के लिए अब 31 मई 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jipmat. nta.nic.in के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विभिन्न छात्रों की ओर से कोरोना महामारी में कठिनाइयों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने का निवेदन किया गया था। इसी को देखते हुए एनटीए ने रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाई है। आवेदन में संशोधन के लिए विंडो पांच जून को खुलेगी और यह 10 जून, 2021 को बंद होगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन में परीक्षा केंद्र, परीक्षा शहर समेत विभिन्न सूचनाओं में संशोधन कर सकेंगे।

आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को एक निश्चित शुल्क भी जमा कराना होगा। एनटीए के नोटिस के अनुसार, आवेदन शुल्क के रूप में जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए और एससी-एसटी के लिए 1000 रुपए जमा कराने होंगे। जिपमैट की परीक्षा का आयोजन 20 जून को दोपहर बाद तीन बजे से शाम 5ः30 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा सीबीटी मोड से होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App