वृद्धा आश्रम के 17 बुजुर्गों ने दी कोरोना को मात

By: May 16th, 2021 12:22 am

हंसते-हंसते बिताया समय, आश्रम की संचालिका सहित समस्त कर्मचारियों ने निभाई विशेष भूमिका

राजेश शर्मा — मनाली
गत चार अप्रैल को वृद्धा आश्रम क्लाथ में एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए 15 बुजुर्गों व दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत भी हो गई थी, जिससे क्लाथ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। सभी चिंतित हो उठे थे की क्या किया जाए। इसी बीच समाज कल्याण विभाग ने रास्ता दिखाया और प्रबंधन ने दिमाग से काम लेते हुए बुजुर्गों को तनाव मुक्त करने के लिए माहौल बनाना शुरू किया। कर्मचारियों ने किट पहनकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर नाच गाना कर बुजुर्गों का मनोरंजन किया। आश्रम की संचालिका अनिता ने कहा कि सभी की मेहनत रंग लाई ओर आज अभी बुजुर्ग कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे हैं। अनिता ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहींए एहतियात बरतें और कोविड से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे तो बहुत जल्द हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनके वृद्धा आश्रम के 15 बुजुर्ग व दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए बुजुर्गों का हौसला बनाए रखा। सभी बुजुर्ग अलग कमरे में आइसोलेट थे और स्वास्थ्य महकमे की ओर से दी गई दवाइयों और काढ़े का नियमित सेवन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विपरीत दौर का सभी को मिलकर सामना करना होगा। नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तो बहुत जल्द यह दौर भी गुजर जाएगा। लगातार व्यायाम और योग करें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि अब सभी बुजुर्ग स्वस्थ हो चुके हैं। गौर रहे कि समाज कल्याण विभाग के निदेशक विवेक भाटिया का भी इन बुजुर्गों को स्वस्थ रखने में अहम रोल रहा है। उन्होंने आश्रम के कर्मचारियों को भी मोटीवेट किया कि किस तरह से वह बुजुर्गो को खुश भी रखे। इस दौरान कर्मचारियों ने खूब मनोरंजन भी कुल्लवी नृत्य कर किया था, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वहीं, आज सभी बुजुर्गों के स्वच्छ होने पर यहां जिलाभर में लोग काफी खुश है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App