नीट पीजी परीक्षा चार महीने स्थगित, कोविड ड्यूटी देने वालों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता

By: May 4th, 2021 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में मानव संसाधन की बढ़ती मांग के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक के दौरान कई अहम फैसलों को मंजूरी दी, जिससे कोविड ड्यूटी में चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता बढ़ेगी। इन फैसलों के तहत नीट-पीजी परीक्षा को कम से कम चार महीने के लिए टाल दिया गया है और 31 अगस्त, 2021 से पहले परीक्षा नहीं होगा। इससे बड़ी संख्या में क्वालिफाइड डॉक्टर कोविड ड्यूटी के लिए उपलब्ध होंगे। यह भी तय किया गया है कि मेडिकल इंटर्न्स की कोविड मैनेजमेंट में ड्यूटी लगाई जाएगी। एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी टेली कंसल्टिंग और हल्के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी आदि में लगाया जाएगा, जिससे डाक्टरों से काम का कुछ बोझ हटेगा। फाइनल ईयर पीजी स्टूटेंड्स रेजिडेंट्स के रूप में तब तक सेवा दे सकते हैं, जब तक नया बैच नहीं आ जाता है।

 बीएससी-जीएनएम क्वालिफाइड नर्सेज का उपयोग सीनियर डाक्टरों की निगरानी में फुल टाइम कोविड नर्सिंग ड्यूटी में किया जा सकता है। जो डाक्टर कम से कम 100 दिन की कोविड ड्यूटी पूरी कर लेंगे, उन्हें सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। मेडिकल स्टूडेंट्स-प्रोफेशनल्स, जो कोविड ड्यूटी करेंगे, उनका पहले टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही इन्हें हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में भी शामिल किया जाएगा। ऐसे प्रोफेशनल्स, जो कम से कम 100 दिन की कोविड ड्यूटी करेंगे, उन्हें केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कोविड नेशनल सर्विस सम्मान दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App