शांघड़ में पर्यटकों की नो एंट्री

By: May 25th, 2021 12:01 am

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने आपात बैठक में लिया फैसला

रमेश धामी — सैंज
कोरोना महामारी को लेकर एक ओर जहां प्रशासन आम जनता से सहयोग की अपील कर रहा है, वहीं अब पंचायत नुमाइंदे भी कोरोना को हराने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को शांघड़ पंचायत के नुमाइंदों ने आपात बैठक के माध्यम से पंचायत ने सरकार द्वारा घोषित कोरोना कफ्र्यू को कड़ाई से लागू किया। पंचायत में अब दूसरे जिला अथवा राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए पूर्ण रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं पंचायत में काम कर रहे मजदूरों को भी बैठक में पारित आदेशों के माध्यम से बेवजह इधर-उधर घूमने पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि शांघड़ में पर्यटन की दृष्टि से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में लोगों ने पंचायत कार्यालय के ऑफिशयल व्हॉट्सऐप ग्रुप में बाहरी लोगों के आने पर काफी नाराजगी जताई थी, जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों को फैसला लेना पड़ा।

शनिवार को आयोजित आपात बैठक में प्रधान गुड्डी देवी, उपप्रधान इंद्र सिंह राणा, बार्ड सदस्य पृथि सिंह, लुदरा देवी, सीता देवी, रमेश कुमार तथा कृष्णा देवी ने सर्वसम्मति से कोरोना महामारी की रोकथाम के के लिए विभिन्न फैसले लिए। पंचायत प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए सभी सदस्यों ने आपात बैठक की, जिसमें बाहरी लोगों के आने पर पूर्ण पाबंदी के अलावा क्षेत्र के होम स्टे संचालकों को भी आगाह किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में पंचायत के किसी भी व्यक्ति तथा बाहर से काम करने आए मजदूरों को कफ्र्यू में ढील के दौरान भी बिना कार्य के बाहर न निकलने तथा किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले सामाजिक कार्यों को आयोजित न करने की अपील की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App