हरिमन शर्मा को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, कृषि-बागबानी में बेहतर कार्य के लिए मिला पुरस्कार

By: Jul 17th, 2021 12:06 am

जगजीवन राम कृषि इनोवेटिव फार्मर अवार्ड, कृषि-बागबानी में बेहतर कार्य के लिए मिला पुरस्कार

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

कृषि-बागबानी के क्षेत्र में जिला बिलासपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जिला बिलासपुर के अंतर्गत घुमारवीं क्षेत्र से संबंधित प्रगतिशील किसान हरिमन शर्मा को जगजीवन राम कृषि इनोवेटिव फॉर्मर अवार्ड 2020 से नवाजा गया है। हरिमन शर्मा को यह अवार्ड भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पुसा भवन नई दिल्ली द्वारा दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा दिया गया है। कृषि के क्षेत्र में लगातार रिसर्च को लेकर इन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि इससे पहले भी जिला के यह प्रगतिशील किसान कई आवार्ड हासिल कर चुके हैं, लेकिन इन्हें अब एक और पुरस्कार से नवाजा गया है।

जिला बिलासपुर के प्रगतिशील किसान, बागबान न केवल अपने प्रदेश, देश में बल्कि कृषि, बागबानी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को लोहा विदेशों में भी मनवा चुके हैं। हरिमन शर्मा देश भर के 29 राज्यों में करीब सात लाख पौधे रोपित कर चुके हैं। इनके द्वारा रोपित किए गए करीब 25 राज्यों के पौधों ने फल देना भी शुरू कर दिया है। विदेशों में भी अपनी प्रतिभा बिखेर चुके हैं। नेपाल, जर्मनी, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका में सेब की एचआरएमएन-99 किस्म अपने स्तर पर तैयार की। जिसे विदेशों में भी भेजा गया। वहीं, बिलासपुर जिला की गर्म मौसम में भी इन्होंने सेब की फसल तैयार कर दी। हरिमन शर्मा ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App