खणी को तीन संपर्क सड़कों का तोहफा

By: Jul 22nd, 2021 12:55 am

विधायक जियालाल कपूर ने रखी आधारशिला, महिला मंडल खणी-चांगूई के भवन निर्माण को दिए तीन-तीन लाख

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने बुधवार को हल्के की ग्राम पंचायत खणी में तीन संपर्क मार्गो की आधारशिला रखी। इनमें चनणी से खलैली वाया ब्रहामणी, फांगटा से चांगूई और एकलव्य माडल स्कूल खणी की सड़क शामिल है। इस दौरान विधायक ने खणी गांव में जनता की समस्याओं को भी सुना। विधायक ने खणी में 12 लाख लीटर की क्षमता वाला स्टील वाटर टैंक और महिला मंडल खणी व चांगूई के भवन निर्माण को तीन-तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पांच माह की अवधि में यह काम पूरा किया जाएगा। विधायक ने सड़कों का शिलान्यास करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के आधार पर इन्हें अंजाम तक पहुंचाने के निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा कि खणी पंचायत के इन गांवों को सड़क सुविधा से जोडऩे के लिए आज दिन तक किसी ने पहल नहीं की। भाजपा सरकार ने जनता के दर्द को समझा और आज इन सड़कों का शिलान्यास किया है।

जियालाल ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में भरमौर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। इस कड़ी में सड़क से महरूम गांवों को सुविधा से जोड़ा जा रहा है। जनता को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व खणी पंचायत के लोगों ने विधायक जियालाल कपूर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष अनिल कुमार, मंडल महामंत्री अनिल कुमार, अशोक सांख्यान, टीएसी मेंबर राकेश जरयाल, खणी के प्रधान शाम ठाकुर, एसटी मोर्चा मीडिया प्रभारी सुधीर वर्मा समेत एक्सईन पीडब्ल्यूडी संजीव महाजन, सहायक अभियंता बीडी कपूर व कनिष्ठ अभियंता धनी राम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App