नादौन की जीहण पंचायत के इजलास में हंगामा

By: Aug 10th, 2021 12:20 am

भवन को चयनित भूमि को लेकर लोगों ने जताया विरोध

कार्यालय संवाददाता—नादौन
विकास खंड नादौन की नई बनी पंचायत जीहण में सोमवार को आम जलास के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पंचायत भवन परिसर के लिए चयनित भूमि को लेकर विवाद हो गया। विवाद तब बढ़ा जब पंचायत प्रधान द्वारा प्रस्तावित भूमि पर अधिकांश लोगों ने विरोध जताया। एक पक्ष का आरोप था कि पंचायत प्रधान सहित कुछ अन्य लोग पंचायत भवन परिसर के लिए उस भूमि का चयन करवाने का प्रयास कर रहे हैं, जो भूमि वार्ड एक से करीब पांच किलोमीटर दूर है, जबकि जिस भूमि बारे अधिकांश लोग सहमत हैं वह भूमि सभी वार्डों के लिए लगभग एक समान दूरी पर है। लोगों ने बताया कि गत छह अप्रैल को 100 से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके बीडीओ नादौन को एक पत्र सौंपा था, जिसमें चयनित की जा रही भूमि के चयन को रद्द करके पंचायत के केंद्र में स्थित भूमि पर ही पंचायत भवन बनाने का आग्रह किया था। सोमवार को इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

पंचायत उपप्रधान मनोज कुमार, वार्ड पंच कमला देवी व राकेश कुमार पूर्व पंच विजय कुमार, कल्याण चंद, अशोक, कमलेश राणा, राम आदि ने बताया कि नई बनी पंचायत के भवन परिसर के लिए 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि भवन परिसर पंचायत के केंद्र में बनाना चाहिए, ताकि लोगों को अधिक दूर तक ना जाना पड़े। उन्होंने बताया कि जिस भूमि का चयन इसके लिए किया गया था उसके विरोध में 151 में से 103 लोग असहमत हैं। विवाद बढ़ता देख अंत में यह निर्णय लिया गया कि भूमि का चयन दोबारा होगा। इस संबंध में पंचायत प्रधान सुनना देवी ने स्पष्ट रूप से बताया कि इस विषय पर किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं है और वह इस बारे कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App