9 महीने में साइबर क्राइम के 3816 केस दर्ज, हिमाचल प्रदेश में सोशल नेटवर्किंग के अब तक 1290 मामले आए सामने

By: Sep 24th, 2021 12:07 am

हिमाचल प्रदेश में सोशल नेटवर्किंग के अब तक 1290 मामले आए सामने

अमन वर्मा—शिमला

प्रदेशभर में वर्ष 2021 में अब तक साइबर क्राइम के करीब 3816 मामले दर्ज किए गए हैं। साइबर क्राइम के 3816 मामलों में वित्तीय धोखाधड़ी के 1452, सोशल नेटवर्किंग के 1290 मामले सोशल नेटवर्किंग के और 959 अन्य मामले तथा मोबाइल चोरी के 115 के दर्ज किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने साइबर क्राइम के अधिकांश मामलों का निपटारा कर लाखों रुपए की नकदी भी रिकवर की है। इसके अलावा चोरी हुए 115 मोबाइल फोन में से 46 मोबाइल रिकवर भी किए हैं। गौर हो कि शातिर आए दिन लोगों वोविड वैक्सीन बुकिंग, माकन किराए पर देने, नौकरी लगवाने सहित पेंशन स्कीम के नाम लोगों से ठगी कर लाखों रुपए का चुना लगा रहे हैं। ठगी के मामलों में अधिकतर लोगा बिहार, वेस्ट बंगाल व राजस्थान के मेवाड सेक्टर से पकड़े गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल भी बनाया गया है और एक 15,55,260 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। पोर्टल के माध्यम से 24 से 48 घंटे में कार्रवाई की जाती है।

प्रदेश भर में साइबर क्राइम के करीब 3816 मामले दर्ज किए जाने की पुष्टि एएसपी साइबर क्राइम नरवीर राठौर ने की है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के मामलों में 41 लाख में से 30 लाख के करीब राशि रिकवर कर ली है। एएसपी साइबर क्राइम नरवीर राठौर ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत करने से बैंक खाते से निकाली गई राशि पर बैंक अधिकारियों की मदद से रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपना ओटीपी और आधार कार्ड नंबर एवं बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को न बताएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से साइबर क्राइम से संबंधित कोई ठगी होती है, तो वह तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि समय रहते ठगी गई राशि को रोका जा सके। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App