तीसरे दिन भी बाजार में गिरावट का दौर जारी

By: Oct 23rd, 2021 12:01 am

एजेंसियां — मुंबई

वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईट, टेक, टेलीकॉम और धातु जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार गुरूवार को लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली का शिकार हो गया और इस दौरान सेंसेक्स 61 हजार के शिखर से और एनएसई का निफ्टी 81200 अंक के स्तर से फिसल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सचूकांक सेंसेक्स 336.46 अंक टूटकर 61 हजार अंक के स्तर से नीचे 60923.50 अंक पर आ गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.50 अंक उतरकर 18178.10 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली कुछ कम रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत गिरकर 25817.26 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 28680.13 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3426 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1694 गिरावट और 1589 बढ़त में रहे जबकि 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से गिरावट में रहने वालों में प्रमुख रूप से आईटी 2.33 प्रतिशत, टेक 2.14 प्रतिशत, धातु 2.03 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.81 प्रतिशत और एनर्जी 1.81 प्रतिशत शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App