कुल्लू में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

By: Nov 10th, 2021 12:20 am

उपायुक्त ने चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम को सराहा, स्थानीय लोगों ने भी अभियान को सफल बनाने का लिया प्रण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस दौरान उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी हस्ताक्षर किए और स्थानीय लोगों ने भी इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और अभियान को सफल बनाने की प्रण भी लिया गया। 7 नवंबर से शुरू हुए चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत आज ढालपुर चौक के पास शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान के दौरान जिला समन्वयक शालिनी वत्स कीमटा और संस्था से जुड़े हुए कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। लोगों को बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों और ऐसे बच्चे जो किसी अपराध में फंसे हुए हैं, उनके क्या अधिकार है, उसके बारे में जागरूक भी किया गया। साथ ही चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान राहगीरों को पंपलेट भी बांटे गए। बच्चों के प्रति उनके क्या कर्तव्य हंै, उसके बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही बाल श्रम से जुड़े हुए अधिकारों के बारे में भी जानकारी लोगों को दी गई। लोगों से यह भी अपील की गई कि अगर बाल श्रम के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलती है तो संबंधित विभाग को जरूर जानकारी दें ताकि बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराधों से भी निपटा जा सके। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आज हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। बच्चों के प्रति हो रहे किसी भी प्रकार के अपराध में चाइल्ड लाइन सबसे पहले आगे आकर कार्य करने वाली संस्था है। पुलिस थानों तथा किसी भी प्रकार के बाल अपराध में चाइल्ड लाइन कार्य करती है । उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि अगर कोई बच्चा किसी अपराध में अपराधी है तो उसकी काउंसिलिंग भी चाइल्ड लाइन के द्वारा की जाती है। चाइल्ड लाइन की कुल्लू जिला समन्वयक शालिनी वत्स कीमटा ने बताया कि चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर किसी भी प्रकार के बच्चों से जुड़े मामले पर जानकारी दी जा सकती है और यह नंबर 24 घंटे कार्य करते हैं और अगर पुलिस या कोई अन्य मामला बन रहा है तो उस पर भी चाइल्ड लाइन से जुड़े टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है । चाइल्ड लाइन बाल अपराध से जुड़े मामले पर कार्य करती है और साथ ही जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App