एचएमवी को एआईसीटीई से मिला सर्वश्रेष्ठ संस्था का खिताब, रेटिंग प्राप्त करने वाला पंजाब का पहला संस्थान बना

By: Dec 10th, 2021 12:06 am

सतपाल शर्मा — जालंधर
एक्सीलेंस में अपनी शान बरकरार रखते हुए हंस राज महिला महाविद्यालय इंस्टीच्यूशन इनोवेशन काउंसिल को शिक्षा इनोवेशन मंत्रालय (भारत सरकार) तथा आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा वर्ष 2020-21 की सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन गतिविधियों के लिए चार स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

इसके साथ ही यह रेटिंग प्राप्त करने वाला एचएमवी पंजाब का पहला व एकमात्र डीएवी संस्थान बन गया है। यह परिणाम पहली दिसंबर को आयोजित एक समारोह में घोषित किया गया, जिसमें एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे तथा यूजीसी के सचिव प्रो. राजेश जैन ने सभी आईआईसी सदस्यों, इनोवेशन एंबेसेडरों तथा नेशनल इनोवेशन प्रतियोगिता के सभी विद्यार्थी प्रतिभागियों ने संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App