जवाली की शिक्षा को कांस्य, अंडर-20 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में छाई बेटी

By: Dec 28th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — जवाली

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के चलवाड़ा-एक निवासी शिक्षा बलौरिया ने 27 साल के इतिहास में पहली बार अंडर-20 ऑल ओवर इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। चलवाड़ा-एक की बेटी शिक्षा बलौरिया ने हरियाणा के सोनीपत इंडोर स्टेडियम में यह कामयाबी हासिल की। शिक्षा बलौरिया के पिता सतपाल आर्मी में कार्यरत हैं, जबकि माता प्रवीण कुमारी गृहिणी है।

शिक्षा बलौरिया इससे पहले स्कूल स्तरीय नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत चुकी हंै। मौजूदा समय में शिक्षा बलौरिया सरकार की खेलो इंडिया के तहत नेशनल कोचिंग ऑफ एक्सीलेंस सेंटर में कोचिंग कर रही है और इस पर सरकार प्रति माह 10 हजार रुपए खर्च कर रही है। शिक्षा बलौरिया ने कहा कि इस मेडल को हासिल करके मुझे बहुत खुशी मिली है और आगे गोल्ड मेडल जीतना एकमात्र लक्ष्य है, जिसको हासिल करके ही दम लेंगी। शिक्षा बलौरिया के कांस्य पदक जीतने से प्रदेशभर में खुशी की लहर है। शिक्षा बलौरिया के घर में खुशियों का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App