OMICRON: राष्ट्रपति बाइडेन बोले, ओमिक्रॉन से घबराएं नहीं, बूस्टर शॉट्स लें

By: Dec 1st, 2021 12:08 am

एजेंसियां — वाशिंगटन

दक्षिण अफ्रिका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में तनाव का माहौल एक बार फिर पैदा कर दिया है। इस वेरिएंट के मामले अन्य देशों में भी देखने को मिले हैं। वहीं, अब अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ओमिक्रॉन भले ही चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की बात नहीं। दरअसल, व्हाइट हाउस में बोलते हुए जो बाइेडन ने कहा कि वह जल्द डिटेल स्ट्रैटेजी को पेश करेंगे, जो बताएगा कि सर्दी के इस मौसम में हम कोरोना से कैसे लडऩे वाले हैं। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि हम वेरिएंट को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं, लेकिन शटडाउन, लॉकडाउन के साथ नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण, बूस्टर शोट्स समेत टेस्टिंग के उद्देश्य के साथ हम आगे बढ़ेंगे। जो बाइडेन ने आगे जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वह पूरी तरह टीकाकरण और बूस्टर शॉट्स लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम इस नए वेरिएंट का सामना ठीक उसी तरह करेंगे जैसे पहले वाले से किया था।

जापान में पहला केस

टोक्यो। जापान में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पहले केस की पुष्टि हुई है। मंगलवार को नामीबिया से आए 30 साल के एक शख्स में संक्रमण का पता चला। सूत्रों के मुताबिक, इस शख्स का टोक्यो के नारिता एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें संक्रमण का पता चला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App