आपरेशन कर महिला के पेट में छोड़ दी रूईं

By: Jan 8th, 2022 12:01 am

पांवटा साहिब के निजी अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ का कारनामा

धीरज चोपड़ा— पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की लापरवाही का मामला सामने आया है। डाक्टर की लापरवाही की शिकार महिला एक महीना दर्द से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। पीडि़ता के पति प्रदीप कुमार निवासी भुंगरनी पंचायत पांवटा साहिब ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी गुरमीत कौर गर्भवती थी, जिसका उपचार यहां एक निजी अस्पताल में चल रहा था। यहीं आपरेशन के साथ उसका प्रसव हुआ, लेकिन प्रसव के पश्चात अचानक उसके पेट में तेज दर्द रहने लगा। इस पर वह दोबारा अस्पताल पहुंचे और डाक्टर को स्थिति से अवगत करवाया, लेकिन डाक्टर और अस्पताल प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।

इसके विपरित उन्हें धमकाकर वहां से भेज दिया। लगातार बढ़ते दर्द के कारण वह उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचे तो जांच के दौरान डाक्टरों ने आपरेशन को लेकर आंशका जताई। उन्होंने महिला का दोबारा आपरेशन किया तो पेट से पिछले आपरेशन के दौरान छूट गई कॉटन बरामद हुई। प्रदीप ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को पीजीआई जांच और उपचार से संबंधित दस्तावेज भी सौंपे हैं। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में पूछे जाने पर डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। पुलिस थाना प्रभारी अशोक चौहान को मामले में जांच के आदेश दिए हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App