सिद्धार्थ कौशल को स्पंदन कार्यक्रम के लिए पुरस्कार

By: Jan 8th, 2022 12:06 am

ऊना के गोंदपुर बनेहड़ा के होनहार आंध्र प्रदेश में हैं एसपी

निजी संवाददाता— गोंदपुर बनेहड़ा
गोंदपुर बनेहड़ा लो के निवासी सिद्धार्थ कौशल जो आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला में बतौर एसपी कार्यरत हैं, को नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। सिद्धार्थ कौशल ने ऑनलाइन स्पंदन कार्यक्रम लांच किया था। सिद्धार्थ कौशल को गृह मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ रिसर्च एंड डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट ने नवाजा है। सिद्धार्थ कौशल के पिता सेना से बतौर कर्नल सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता भी बतौर लेक्चरर सेवानिवृत्त हैं।

स्थानीय पंचायत की सदस्य एडवोकेट राजकुमारी शर्मा ने बताया कि गोंदपुर बनेहड़ा से आईपीएस होना गोंदपुर बनेहड़ा के लिए गर्व की बात है। उनके दादा बिशन दास व उनके चाचा उद्योगपति जगदेव कौशल, स्थानीय पंचायत की प्रधान रविकांता, उपप्रधान बलबंत सिंह, पंचायत सदस्यों राज शर्मा, सीमा कुमारी, जीवन कुमार मजिष्ठा कुमारी, पूनम, तृप्ता कुमारी, यशपाल सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र ठाकुर गोगा, राजन शर्मा ने सिद्धार्थ कौशल को बधाई दी है। पंचायत सदस्य एडवोकेट राज कुमारी शर्मा ने बताया कि जब कभी सिद्धार्थ कौशल गोंदपुर बनेहड़ा आएंगे, पंचायत उन्हें सम्मानित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App