कुल्लू के बीजू को वर्ल्ड स्काउट जंबूरी में जगह

By: Jan 20th, 2022 12:06 am

कुल्लू – जिला कुल्लू से संबंध रखने वाले बीजू का चयन 2023 में होने वाले 25वीं वल्र्ड स्कॉउट जंबूरी साउथ कोरिया में आयोजक कमेटी के सपोर्टिंग टीम में हुआ है। विश्व स्काउट जंबूरी जो कि वर्ष 2023 में कोरिया में होनी तय हुई है, इस जंबूरी को सफल बनाने के लिए पूरे विश्व से सहायक टीम के लिए लोगों का चयन किया गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश के बीजू का चयन होना गर्व का विषय है। इसमें सहायक टीम का मुख्य कार्य विश्व स्काउट जंबूरी को सफल बनाने के लिए आयोजक टीम का सहयोग करना रहेगा। इससे पहले भी बीजू ने वर्ष 2016 में भारत देश का प्रतिनिधित्व अंतररष्ट्रीय स्तर पर यूएई में किया था, जहां एक रोवर के रूप में पूरे भारत देश से चयन होने वाले बीजू एकमात्र युवा थे। बीजू जिला कुल्लू के कटराईं पंचायत के गांव बशकोला से संबंध रखते हैं। इनकी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से चल रही है। बीजू बचपन से ही समाज सेवा के कार्य में बहुत लग्न एवं मेहनत से कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बीजू समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रसर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App