बेटियों के लिए मिसाल बनीं सोलन की भावना

By: Jan 30th, 2022 12:04 am

जीरो बजट में घर की सजावट का सामान बनाकर कर रही कमाई
लॉकडाउन में मां से सीखा कुशाहा घास से सजावटी वस्तुएं बनाना

निजी संवाददाता— सोलन
जिला सोलन की बेटी भावना प्रदेश भर की युवतियों के लिए मिसाल बनकर उभरी है। भावना ने अपनी प्रतिभा के दम पर जीरो बजट में घरेलू सजावट का सामान बनाया व बिना खर्चे कैसे आमदनी कमाई जा सकती है, का उदाहरण पेश किया है। हाल ही में भावना ने राष्ट्र स्तरीय कला उत्सव में जंगल में पाई जाने वाली कुशाहा घास से पर्स व पूजा-अर्चना की टोकरी बनाई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्होग की छात्रा भावना ने कोरोना संकट के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान अपनी मां मंजू से घरेलू सजावटी वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण लिया।

खास बात यह है कि इस काम को शुरू करने में जीरो बजट शामिल है। कुशाहा घास पहाड़ी क्षेत्रों में काफी अधिक पाया जाता है। जंगल से इस घास को एकत्रित करके भावना घर पर ही पूजा आसन, टोकरी, चपाती बॉक्स, प्लेट, पर्स, पेन स्टेंड व चप्पल आदि बना लेती हैं। भावना अपनी माता मंजू के साथ काम में सहायता करती हैं तथा इसके द्वारा बनाए गए उत्पाद देश भर में सप्लाई हो रहे हैं। भावना ने बताया कि उसे शुरू से ही घरेलू सजावट की वस्तुएं बनाने का शौक रहा है। भावना का चयन राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए हुआ। इस उत्सव के लिए भावना ने कुशाह घास से बेहतरीन सजावटी वस्तुएं बनाई हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्होग के प्रधानाचार्य कमल किशोर ने बताया छात्रा भावना ने देश भर में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर भावना को पुरस्कार जरूर मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App