वेतन विसंगतियों में सुधार करे सरकार

By: Feb 8th, 2022 12:01 am

विशेष संवाददाता — शिमला

प्रदेश आईटीआई प्रशिक्षित पंप आपरेटर कर्मचारी कल्याण महासंघ ने सभी टेक्निशियन संगठनों से छठे वेतन आयोग में वेतन संबंधी विसंगतियों को संशोधन कर सरकार के समक्ष अपनी मांग को रखने की अपील की है। संगठन मीडिया प्रभारी हितेंद्र कुमार हिमराल ने कहा है कि सभी तकनीकी वर्ग इस मांग को प्रमुखता से उठाएं कि संशोधित वेतनमान को ही आधार बनाकर तकनीकी वर्ग को छठे वेतनमान का लाभ मिलना चाहिए। जूनियर तकनीकी सहायक को पांचवें वेतन आयोग में 5910+1900 ग्रेड-पे दिया गया, जो कि 7810 के लगभग है। पंजाब में इसी वेतनमान को 9880 को आधार बनाया। इसी वेतन संबधी मांग को राज्य संगठन ने कई बार भी उठाया गया। जिस पर वित्त विभाग ने रुल नंबर पांच का हवाला देकर नकार दिया। इसके कारणवश सभी टेक्नीशियन वर्ग को नुकसान उठाना पड़ा। संगठन ने राज्य सरकार के समक्ष यह मांग दोहराई है कि पांचवें वेतन आयोग में संशोधित वेतनमान से वंचित रह गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App