लाहुल के संदीप ने चमकाया प्रदेश का नाम, यूजीसी-नेट में छठे स्थान पर

By: Feb 21st, 2022 12:04 am

हासिल किए 99.983 पर्सेंटाइल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— केलांग
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेश्नल एंट्रेस टेस्ट (यूजीसी-नेट) में जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के संदीप बौद्ध ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। परीक्षा में देशभर के 4100 विद्यार्थियों को पछाड़ते हुए संदीप ने छठा स्थान हासिल कर लाहुल-स्पीति सहित पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।

यूजीसी-नेट की परीक्षा में शिक्षा विषय पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा। तीन दिसंबर, 2021 को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा में शिक्षा विषय पर उन्होंने 99.983 पर्सेंटाइल प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी से लाहुल-स्पीति और कुल्लू ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। इस परीक्षा में कुल 1065000 छात्रों ने 81 विषयों पर आधारित परीक्षा दी थी, जिसमें से 4100 छात्रों ने शिक्षा का विषय चुना था। संदीप बौद्ध ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई डा. विशाल बौद्ध व गुरुजनों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App