घुमारवीं की प्यास बुझाने को 53 करोड़ का पानी

By: Mar 17th, 2022 12:11 am

मंत्री राजेंद्र गर्ग बोले, सतलुज पर बनेगी पेयजल योजना, लदरौर-मैहरन में बनेंगे टैंक

स्टाफ रिपोर्टर – घुमारवीं
प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए तथा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। चार वर्षों में प्रदेश में सड़कों, पेयजल सुविधा व स्वास्थ्य संस्थानों को विकसित करने में कोरोना जैसी के वैश्विक महामारी के बावजूद अभूतपूर्व कार्य किए गए है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर गांव में लोगों की समस्याओं को सुनने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र से पेयजल की समस्या को पूर्णतया दूर करने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 83 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। घुमारवीं क्षेत्र के लिए 53 करोड़ रुपए की लागत से सतलुज नदी से पेयजल योजना आरंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत मैहरन में सात लाख लीटर का टैंक तथा लदरौर में चार लाख लीटर के भंडारण टैंक निर्मित किए जा रहे है। इस योजना के पानी को सभी योजनाओं से जोड़ दिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी। जुलाई-अगस्त तक इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अमरपुर गांव के लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सचिव बीजेपी विकास राय, पंचायत समिति सदस्य राकेश ठाकुर, शिव शक्ति ग्राम सुधार समिति अमरपुर के प्रधान रविंद्र ठाकुर, सचिव सुनील चंदेल, ग्राम पंचायत विजयपुर उप प्रधान केहर सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कैप्टन सुरजीत सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App