रविवार को होगी कैबिनेट मीटिंग

By: Mar 18th, 2022 12:01 am

सामान्य प्रशासन विभाग से 20 मार्च की बैठक का नोटिस जारी

राज्य ब्यूरो प्रमुख – शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आगामी रविवार को ही होगी। इस बारे में पहले से चर्चा थी लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग से नोटिस जारी होने के बाद अब यह कंफर्म हो गया है। सूत्र कहते हैं कि इस बैठक में राज्य सरकार अगले साल की आबकारी नीति पर फैसला ले सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को दिनों के प्रवास पर हमीरपुर जा रहे हैं। वह शुक्रवार को सुजानपुर चुनाव क्षेत्र का दौरा करेंगे और सुजानपुर के होली मेले में भी शामिल होंगे। सीएम हाल ही में हमीरपुर जिला के ही बड़सर चुनाव क्षेत्र का दौरा करके आए हैं और यह दौरा भी 4 साल के बाद पहली बार हुआ था। शुक्रवार रात को सर्किट हाउस हमीरपुर में रुकने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री हमीरपुर भाजपा के जिला कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद शिमला लौटने का कार्यक्रम है।

कल हिमाचल पहुंचेंगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह 19 मार्च को हिमाचल पहुंच रहे हैं। वह चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय से सीधे घुमारवीं आएंगे, जहां भाजपा ने मोर्चों और प्रकोष्ठों की बैठक रखी हुई है। इसी बैठक में दोबारा बूथ पर जाने की रणनीति तय होगी, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन के काम को चुस्त-दुरुस्त किया जा सके। सौदान सिंह को हिमाचल में ज्यादा समय बिताने को कहा गया है और अगले विधानसभा चुनाव से पहले वह हिमाचल प्रवास पर ही अधिकांश रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App