हिमाचली बेटियां कजाकिस्तान में छाने को तैयार, टीम रवाना, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के छह खिलाड़ी भी शामिल

By: Mar 18th, 2022 12:06 am

यूथ एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम रवाना, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के छह खिलाड़ी भी शामिल

अश्वनी पंडित— बिलासपुर

कजाकिस्तान के अलमाटी में हुई 16वीं एशियन कनिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की पांच खिलाडिय़ों के स्वर्ण जीतने के बाद अब छह अन्य खिलाड़ी यूथ एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए अलमाटी रवाना हो गई हैं। कजाकिस्तान के अलमाटी में ही 18 से 25 मार्च तक 9वीं एशियन यूथ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में भारतीय यूथ महिला टीम भी भाग लेने के लिए अलमाटी रवाना हो गई। देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की छह अन्य खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल हैं। यूथ भारतीय टीम की कप्तानी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व कनिष्ठ एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रही चेतना करेंगी। इसके साथ ही नर्सरी को अन्य पांच खिलाड़ी जस्सी, संजना, कृतिका, अंजली व पायल भी टीम की सदस्य के रूप शामिल की गई हैं।

यूथ भारतीय महिला टीम के कोच रवि, परवीन व संध्या होंगे। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी भारतीय टीम के मैनेजर होंगे। कनिष्ठ एशियन गेम्स की कप्तानी बिलासपुर की प्रियंका के बाद अब बिलासपुर की बेटी चेतना यूथ एशियन गेम्स की कप्तानी करेगी। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने नर्सरी की छह खिलाडिय़ों के यूथ एशियन गेम्स के भारतीय टीम में चयन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष व यूथ एशियन भारतीय टीम के मैनेजर भरत साहनी ने कहा कि टीम पूरे जोश में है व देश के मेडल लेकर जरूर आएंगे। मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, एसएस चौहान, कर्ण चंदेल, आईआर शर्मा, केआर रत्न जयपाल, नर्सरी की वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर, मिताली शर्मा, रिंपल, पायल सहित अन्य ने टीम को बधाई दी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App