ग्रेडेशन सर्टिफिकेट को करें अप्लाई

By: Apr 30th, 2022 12:02 am

स्पोट्र्स डिपार्टमेंट ने 24 जून तक का दिया मौका, इंटरव्यू की तारीख भी तय

चंडीगढ़, 29 अप्रैल(ब्यूरो)

चंडीगढ़ प्रशासन के स्पोट्र्स डिपार्टमेंट ने ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने का शेड्यूल जारी कर दिया है। खिलाड़ी अपना ग्रेडेशन फार्म यूटी स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदक स्पोट्र्स विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस फार्म को केवल योग्य खिलाड़ी ही भर सकते हैं। स्पोट्र्स डिपार्टमेंट ने आवेदन समय के साथ ही इंटरव्यू तारीख भी घोषित कर दी है। डिपार्टमेंट की दलील है कि तय इंटरव्यू तारीख के दौरान खिलाड़ी अपने साथ ओरिजनल सर्टिफिकेट लेकर आएं। इस इंटरव्यू के बाद कोई अतिरिक्त इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। खिलाडिय़ों की ओर से दिए गए तमाम सर्टिफिकेट संबंधित अधिकारियों से प्रमाणित होने चाहिएं और शपथ पत्र (एफिडेविट) भी जमा करवाना होगा। खिलाड़ी 24 जून तक ऑनलाइन ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फिर उसके बाद इंटरव्यू होगा। यूटी स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की तरफ से खिलाडिय़ों को चार केटागरी में स्पोट्र्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसमें ए केटागरी में ओलंपिक, कॉमनवैल्थ गेम्स और वल्र्ड गेम्स में मेडल जीतने व हिस्से लेने वाले खिलाडिय़ों को रखा जाता है। बी कैटेगरी में नेशनल गेम्स (यूथ, जूनियर और सीनियर), ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को शामिल किया जाता है। सी कैटागरी में इंटर स्कूल व स्टेट गेम्स में मेडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को रखा जाता है। वहीं डी कैटेगरी में यूनिवर्सिटी गेम्स, स्टेट गेम्स और यूनिवर्सिटी गेम्स में सिर्फ हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को रखा जाता है। इसी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के आधार पर खिलाड़ी शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन व नौकरी में स्पोट्र्स कोटे का लाभ उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App