बच्चों को वैक्सीन में पिछड़ा चंडीगढ़, स्पेशल कैंप के बाद भी लक्ष्य से दूर, अब सुखना लेक पर भी लगेगा कैंप

By: Apr 30th, 2022 12:06 am

स्कूलों में स्पेशल कैंपके बाद भी लक्ष्य से दूर, अब सुखना लेक पर भी लगेगा कैंप

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ब्यूरो)

चंडीगढ़ प्रशासन स्कूलों में स्पेशल कैंप लगाने के बावजूद बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य से पीछे है। सुखना लेक पर बच्चों की काफी चहलकदमी रहती है। ऐसे में सुखना लेक के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए शाम 4 से 8 बजे तक इस्तेमाल किया जाएगा। प्रशासन ने कहा है कि अभी भी अनेक बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है। ऐसे में यह कदम उठाया गया है। शहर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स और 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सिन लगाई जा रही है। चंडीगढ़ प्रशासन शहर में कई जगह पर कोरोना के स्थायी मुफ्त वैक्सीनेशन सेंटर चला रहा है। इनमें 12 से 14 वर्ष के बच्चे पीजीआईए जीएमसीएच 32, जीएमएसएच 16, मनीमाजरा, सेक्टर 22 और सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल, सुखना लेक का वैक्सीनेशन सेंटर, स्कूल, एनजीओ क्लब्स द्वारा आयोजित कैंप में कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगवा सकते हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चे कोवैक्सिन पीजीआई, जीएमसीएच 32, जीएमएसएच 16, मनीमाजरा, सेक्टर 22 और सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल, सुखना लेक के वैक्सीनेशन सेंटर में लगवा सकते हैं।

इनके अलावा वयस्क कोरोना की पहली और दूसरी मुफ्त वैक्सीन जीएमसीएच 32, जीएमएसएच 16ए मनीमाजरा, सेक्टर 22 और सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल में लगवा सकते हैं। यहां 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मुफ्त में बूस्टर डोज (तीसरी डोज) लगवा सकते हैं। 60 वर्ष से कम उम्र के वयस्कों के लिए शहर के 8 निजी चिकित्सीय संस्थानों में बूस्टर डोज पेड है। सेक्टर 27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। 30 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक यह कैंप लगाया जाएगा। इसमें 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए लाया जा सकता है। यह सभी लोगों के बच्चों के लिए होगा। इस दौरान वयस्क भी फ्री वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। बता दें कि 12 से 14 वर्ष के 19ए650 बच्चों को अभी तक कोर्बेवैक्स की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 2211 को दूसरी डोज मिल चुकी है। इस आयु वर्ग में 45 हजार बच्चों को कवर करने का प्रशासन का लक्ष्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App