21 फीसदी बढ़ाएं डीसी रेट, चंडीगढ़ में हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन की बैठक में प्रशासन से उठाई मांग

By: Apr 30th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (मुकेश संगर)

हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन चंडीगढ़ की बैठक सेक्टर 52 में हुई। बैठक में सेक्टर 42, 51 और सेक्टर 52 के कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों को यूनियन के प्रधान लालजीत और जनरल सेके्रटरी राजा राम ने संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन आउटसोर्स वर्कर्स के डीसी रेट में बढ़ोतरी नहीं कर रहा जिस कारण वर्कर्स में भारी रोष है। इसलिए महंगाई को देखते हुए डीसी रेट में 21 फीसदी की बढ़ोतरी जल्द से जल्द की जाए नहीं तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर दो मई को रोष स्वरूप कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने कहा के जब ज्वाइंट एक्शन कमेटी आंदोलन कर रही थी तब चंडीगढ़ प्रसाशन ने डीसी रेट में 7 फीसदी बढ़ोतरी की थी, पर हमारी मांग थी 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए, उस वक्त कोरोना के कारण केंद्रीय सरकार ने महंगाई भत्ता फ्रीज़ कर दिया था तब चंडीगढ़ प्रसाशन ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि जल्द चंडीगढ़ प्रशासन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेंगे, उस वक्त डीसी रेट में और बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

चंडीगढ़ प्रशासन ने 32 फीसदी महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दे दिया था पर चंडीगढ़ प्रशासन ने डीसी रेट में और बढ़ोतरी नहीं की। उन्होंने कहा कि अब आश्वासन के अनुसार 2022-23 के डीसी रेट में 21 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि पहली मई को मजदूर दिवस मनाया जाएगा और शिकांगों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यूनियन के चेयरमैन कमल कुमार और उप प्रधान ने संबोधन करते हुए कहा के यूनियन की ओर से 7 मई को यूनियन का डेलीगेट इजलास होगा सभी कर्मचारी इजलास में पहुंच कर इजलास को कामयाब करें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App