अंबाला को अटल कैंसर केयर केंद्र

By: May 10th, 2022 12:02 am

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा-सीएम खट्टर ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 9 मई(ब्यूरो)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अंबाला में अटल कैंसर केयर केंद्र का उद्घाटन किया। इस कैंसर अस्पताल से प्रदेशभर के कैंसर पीडि़तों को लाभ मिलेगा। इलाज के लिए हरियाणा के बाहर नहीं जाना होगा। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, खेल मंत्री संदीप सिंह और सांसद रतन लाल कटारिया समेत कई मंत्री व विधायक मौजूद रहे। अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में स्थापित किए गए टैरटियेरी केयर कैंसर सैंटर (टीसीसीसी) यानि अटल कैंसर केयर केंद्र 72 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है। 50 बिस्तरों वाले टीसीसीसी की स्थापना के लिए केंद्र ने 20 करोड़ की मदद की है। इसकी आधारशिला स्वास्थ्य मंत्री ने जुलाई 2018 में रखी थी। यह टीसीसीसी माध्यमिक स्तर के संस्थानों में अपनी तरह का पहला संस्थान है।

्रयहां पर रेडियोथेरेपिस्ट, मेडिकल फिजिसिस्टए आरटीटी आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें विभिन्न विशिष्ट पद (सर्जिकल, मेडिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन फिजिसिस्ट कम आरएसओ, रेडिएशन थैरेपी टेक्नोलॉजिस्ट) और अन्य एचआर सृजित किए गए हैं। केंद्र में कैंसर रोगियों को ओपीडी, आईपीडी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। मैमोग्राफी यूनिट चालू की गई है। खास बात यह है कि इस केंद्र में नवीनतम उपकरण जैसे लीनियर एक्सेलेरेटर, ब्रेकीथैरेपी यूनिट, सीटी सिम्युलेटर आदि स्थापित किए गए हैं, जो पीजीआईएमएस रोहतक में भी उपलब्ध नहीं हैं। छावनी सामान्य अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर की कैंसर टर्सरी सेंटर की बिल्डिंग का निर्माण हुआ। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर मरीजों के दाखिल होने से पहले चिकित्सक के परामर्श से लेकर प्रारंभिक जांच केंद्र बनाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App