सोलन की बलजीत कौर ने फतेह की कंचनजंगा चोटी

By: May 15th, 2022 12:04 am

अब हिमाचली बेटी माउंट एवरेस्ट पर चढऩे को है तैयार
भारत-नेपाल की 11 चोटियां चढ़ चुकी हैं एथलीट

स्टाफ रिपोर्टर— सोलन
हिमाचल की पर्वतारोही और एथलीट बलजीत कौर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा को फतेह करके एक और उपलब्धि अपने नाम की है। बता दें कि कंचनजंगा की ऊंचाई 8,586 मीटर है। अब बलजीत कौर माउंट एवरेस्ट को फतह करने के सपने के साथ आगे बढ़ेंगी। हाल ही में उन्होंने अन्नपूर्णा पर्वतमाला की चढ़ाई पूरी की है। दुनिया भर में अन्नपूर्णा पर्वत की चढ़ाई सबसे खतरनाक और कठिन है।

देश के युवा एथलीटों के लिए आइकॉन बलजीत पहले ही भारत और नेपाल में 11 चोटियों पर चढ़ाई कर चुकी हैं। अब वह इस साल माउंट एवरेस्ट पर चढऩे के लिए तैयार हैं। स्पांसरशिप मिलने पर, पर्वतारोही ने रॉडिक कंसल्टेंट्स को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सपोर्ट महिला एथलीटों को प्रोत्साहित करने और भारत में एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन प्रयास है और यह अन्य लोगों को प्रेरित करेगा। बलजीत हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के एक छोटे से पहाड़ी गांव से हैं। ग्रामीण परिवेश के बावजूद, वह अपने शानदार करियर में दुनिया के 7वें सबसे ऊंचे पर्वत, माउंट धौलागिरी (8167 मीटर), माउंट पुमोरी (7161 मीटर) और उत्तरी हिमालय के कई पहाड़ों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। बलजीत कौर युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App