आईपीएस अफसर से छिन सकती है नौकरी

By: May 12th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 11 मई(ब्यूरो)

अकसर विवादों में घिरे रहने वाले हरियाणा के आईपीएस अफसर हेमंत कलसन की नौकरी कभी भी जा सकती है। आईजी (होमगार्ड) के पद पर तैनात कलसन कई बार विवादों में रह चुके हैं। हाल ही में कलसन ने पंचकूला सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में हंगामा किया था। उनके इस व्यवहार को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मामले की जांच पड़ताल व समीक्षा को लेकर चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। कलसन को प्री-मेच्योर रिटायरमेंट देने की सिफारिश रूल 18 (3) ऑल इंडिया सर्विसेज डेथ कम रिटायरमेंट बेनिफिट्स के तहत की जा रही है। इसमें प्रावधान है कि राज्य सरकार जनहित में इस तरह के अफसर को रिटायर कर सकती है, तीन माह पहले नोटिस व सैलरी देकर कदम उठाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने कलसन की जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश कर दी है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कमेटी की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। ऐसे में कभी भी उनकी रिटायरमेंट के आदेश जारी हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App