लाहुली कला ने जीता सभी का मन

By: May 21st, 2022 12:55 am

मरगुल उत्सव में मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने नवाजे प्रतिभागी, लाहुल की संस्कृति से रू-ब-रू हुए पर्यटक

प्रेम ठाकुर — केलांग
राज्यस्तरीय जनजातीय नृत्य, हस्तशिल्प प्रतियोगिता मरगुल उत्सव के तीसरे व अंतिम दिवस पर उदयपुर में मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय के आगमन व स्वागत के साथ वालीबाल मैच, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, घड़ा फोड़, छोलो, कौड़ी, टीपू, बंगतयादड, लेगथेन तीरंदाजी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसके पश्चात मरगुल उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को राज्यस्तरीय नृत्य में लायुल सुर संगम, भरमौरी लोक नृत्य तथा स्पीति के बुछेन नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। जिलास्तरीय नृत्य में महिलमंडल चारू, पिमल, फुडा, नाल्डा, थपाक कीर्तिंग, उदयपुर, सलपट त्रिलोकनाथ की प्रस्तुतियां भी मनमोहक रहे। इसके अतिरिक्त हिमाचल होम गार्ड बैंड तथा पारंपरिक वस्त्राभूषण प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के कार्यक्रमों ने वाहवाही लूटी। लोकगायक ओम राणा ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में जर्मनी से आए हुए पर्यटकों को भी मुख्यातिथि ने पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त नीरज कुमार, एडीसी काजा अभिषेक वर्मा, उपमंडलाधिकारी उदयपुर निशांत तोमर, उपमंडलाधिकारी काजा गुंजीत चीमा, टीएसी सदस्य शमशेर के अलावा मनाली नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर, हिमाचल स्की एसोसिएशन अध्यक्ष लुदर ठाकुर, होटल एसोसिएशसन अध्यक्ष मुकेश, सहित वेद राम, चंद्रा, कल्पना, नीलम, नीलम, प्रवीण सहित पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य व विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। (एचडीएम)

पारंपरिक परिधानों में रैंप पर बिखरे जलवे

उदयपुर। राज्य स्तरीय मरगुल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण का केंद्र पारंपरिक परिधान स्पर्धा रही। पंद्रह महिलाओं ने लाहुल-स्पीति के विभिन्न परिधानों व आभूषणों को पहन कर बेहद आकर्षक प्रदर्शन किया। इन महिलाओं में जहां 18 वर्ष वर्ष युवा थी, तो वहीं 80 साल की महिला भी रैंप में चल कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर गई। लगभग 18 वर्ष पुरानी लाहुली धुन चि_ी लिखी भेजा रूपी रंगमा व पांगी गीत भौंरा के मधुर संगीत ने जहां स्टेज में धमाल किया। वहीं, दर्शक दीर्घा में हजारों दर्शक झूम उठे। लाहुल की प्रसिद्ध लोक गायिका शकुंतला शकुन भी इसी कार्यकर्म में जज के रूप में उपस्थित थीं। अपनी इतनी पुरानी धुन को सुन कर शकुन भावुक हो उठीं व उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कल्पना ठाकुर का शुक्रिया अदा किया। जिन्होंने बेहद गहन छंटनी के बाद उनके गीत को चुना। उपायुक्त नीरज कुमार इस तरह का कार्यक्रम देख कर ख़ुद को नहीं रोक पाए व सीधे स्टेज पर पहुंच कर सभी प्रतिभागियों को शाबाशी दी व कल्पना ठाकुर का विशेष शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि ये कार्यकम उम्मीद से कहीं आगे के लेवल का था। उन्होंने समस्त टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्यातिथि डा. रामलाल मार्कंडेय ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सराहा। उन्हें दर्शक दीर्घा में मुसकुराते व कार्यक्रम का आनंद लेते देखा गया। कल इसी प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा, जिसमें पारंपरिक परिधान का अन्ये परिधानों के साथ फ्यूजन होगा।

रसाकशी में चारू महिला मंडल ने मारी बाजी

प्रतियोगिता कार्यक्रमों में म्यूजिकल चेयर में तृतीय स्थान शकुंतला उदयपुर, द्वीतीय निशा सिंधबाड़ी व प्रथम बबिता किशोरी। रस्साकशी तृतीय स्थान महिला मंडल किशीरी व आड़त, द्वीतीय करपट व प्रथम चारु, दडग प्रतियोगिता तृतीय स्थान अंजना किशोरी, द्वीतीय अनिता चिमरेट व प्रथम महिलामंडल बारिंग, छोलो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान दलजीत ठाकुर, द्वीतीय सुरेश उदयपुर व प्रथम नंदलाल घारी, बंगतयादड़ प्रतियोगिता तृतीय स्थान मनु कुमार चंबा, द्वीतीय दिशांत नेगी किन्नौर व प्रथम प्रफुल्ल उदयपुर, बुनाई प्रतियोगिता में तृतीय स्थान शकुंतला आड़त ,द्वीतीय मानदेइ पिमल व प्रथम शांति देवी उदयपुर शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App