किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को बनाएं नीति, उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मंत्री डा. सिंगला के विभाग को निर्देश

By: May 18th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 17 मई(ब्यूरो)

पंजाब के निवासियों को किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डॉ. विजय सिंगला की तरफ से विभाग को नीति बनाने के हुक्म दिए गए हैं। मंगलवार को इस संबंधी पंजाब भवन, चंडीगढ़ में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग को संबोधित करते हुए डा. विजय सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को मानक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से पंजाब राज्य के लोगों को दी गई गारंटियों में बेहतर स्वास्थ्य सहूलियतें मुहैया करवाना शामिल है। मीटिंग के दौरान अस्पतालों में दी जाती मुख्य सेवाओं के रेट तय करने पर भी विचार किया गया, जिससे लोगों को एक समान रेट पर बढिय़ा स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इसके साथ ही बाकी सेवाओं के भी रेट तय करने संबंधी चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किफ़ायती स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए नीति बनाते समय ‘वन पंजाब वन प्राइस इन हैल्थ केयरÓ को ध्यान में रखा जाए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सेवाओं के रेट तय करते समय शहर और अस्पताल के सामथ्र्य को भी ध्यान में रखते हुए रेट तय किए जाएं। डॉ. सिंगला ने इस मौके पर एलोपैथी के अलावा आयुर्वेदिक और होम्योपैथी को भी बढ़ावा देने के लिए यत्न करने के हुक्म दिए। मीटिंग में मैंबर राज्य सभा संजीव अरोड़ा, प्रमुख सचिव मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान हुस्न लाल, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अजोए शर्मा, नीलिमा एमडी पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन, तेज प्रताप सिंह फुलका एमडी एनएचएमए डॉ. अवनीश कुमार डायरेक्टर मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग, डॉ. जीवी सिंह डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App