महाजन को प्रबंधन, तो राणा को मीडिया का जिम्मा

By: May 10th, 2022 12:01 am

राजीव शुक्ला के दिल्ली पहुंचते ही कार्यकारी अध्यक्षों को मिला काम

विशेष संवाददाता – शिमला

कांग्रेस में प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के दिल्ली पहुंचते ही बड़ा बदलाव सामने आया है। प्रदेश में पहली बार अध्यक्ष के साथ जोड़े गए चार अन्य कार्यकारी अध्यक्षों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इनमें सबसे बड़ा काम हर्ष महाजन के जिम्मे आया है। हर्ष महाजन चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही उन्हें वार रूम की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसके साथ ही उनके पास रिसोर्स मैनेजमेंट और लॉजिस्क्सि का भी जिम्मा रहेगा, जबकि राजेंद्र राणा राजनीतिक मामलों का प्रबंधन देखेंगे। इसके साथ ही मीडिया का प्रबंधन और पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी उनके ही कंधों पर रहेगी। राजेंद्र राणा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस में उनका रुतबा बढ़ गया है।

कांग्रेस चुनाव में किन मुद्दों को हवा देगी और मीडिया के माध्यम से मुद्दे किस तरह से बाहर लाए जाएंगे, यह अब राजेंद्र राणा ही पार्टी की ओर से तय करेंगे। वहीं, पवन काजल को अग्रणी संगठनों को संभालने और उनके साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है। पवन काजल महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युकां, सेवादल और इंटक की अगवाई करेंगे। चुनाव के दौरान इन संगठनों की भूमिका भी अब वो ही तय करेंगे। कांग्रेस ने विनय कुमार को विभागीय स्तर पर प्रकोष्ठ और विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी है। इन ताजपोशी को लेकर प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने सोच समझकर यह तैनाती की है। हाईकमान चुनाव को संयुक्त रूप से लडऩा चाहता है और इसके लिए यह तैयारी की जा रही है। इसमें सभी की भूमिका तय कर दी गई और आगामी दिनों में सभी अपनी भूमिका के अनुसार कार्य करते हुए पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App