पंजाब ने मांगी जीएसटी मुआवजा राशि

By: May 13th, 2022 12:02 am

वित्तीय संकट का हवाला दे केंद्र सरकार से गुहार, राज्य को होगा नुकसान

चंडीगढ़,12 मई(ब्यूरो)

वित्तीय संकट से जूझ रही पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि पहली जुलाई से बंद होने जा रही जीएसटी मुआवजा राशि को जारी रखा जाए। पंजाब ने कहा कि उसे इस साल 16 हजार करोड़ रुपए का जीएसटी मुआवजा मिलना था, लेकिन मात्र एक तिमाही की चार हजार करोड़ रुपए की राशि ही मिलेगी। पहली जुलाई के बाद केंद्र सरकार राज्यों को दी जाने वाली जीएसटी मुआवजा राशि को बंद कर देगी। इससे राज्यों की वित्तीय हालत बहुत खराब हो जाएगी। हरपाल चीमा पंजाब भर में आम लोगोंए इंडस्ट्रीए ट्रेडए किसानों और तमाम यूनियनों के साथ बैठकें करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भाजपा शासित राज्यों की हालत तो पंजाब से भी ज्यादा खराब है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार जीएसटी मुआवजा राशि बंद कर देती है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हमने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को लिखकर भेजा है कि जीएसटी मुआवजा राशि जारी रहनी चाहिए।

मई के अंतिम महीने में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी हम यह बात रखने जा रहे हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि जून महीने में पेश किए जाने वाले बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगाए बल्कि पहले से लगे टैक्सों के कलेक्शन यकीनी बनाकर उसे बढ़ाया जाएगा। बजट सेशन के बारे में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से चर्चा करके बजट सेशन की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि बजट तैयार करने से पूर्व सरकार ने बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बटाला और मंडी गोबिंदगढ़ जैसे शहरों में जाकर लोगों से सुझाव लिए। यही नहीं दो पोर्टल भी लांच किए गए, जिस पर बीस हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए। सबसे दिलचस्प बात यह है कि 4055 महिलाओं ने भी अपने सुझाव दिए। सबसे ज्यादा सुझाव लुधियाना से 10.61 फीसदी, पटियाला में 10 फीसदी, फाजिल्का से 8.45 फीसदी, बठिंडा में 6 फीसदी, अमृतसर में 5.5 फीसदी संगरूर से 7.1 फीसदी और मुक्तसर से पांच फीसदी सुझाव आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App