सेना भर्ती को सड़कों पर उतरे युवा

By: May 9th, 2022 12:02 am

झज्जर हिसार में जाम लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उग्र आंदोलन को चेताया

चंडीगढ़, 8 मई(ब्यूरो)

सेना की भर्ती न होने के कारण रविवार को हरियाणा के झज्जर हिसार में युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित युवाओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। झज्जर की यादव धर्मशाला के पास ग्रामीण क्षेत्र से आए युवाओं में सेना की भर्ती न होने के कारण जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक जाम लगाए जाने के बाद युवाओं ने शहर थाना प्रभारी के आश्वासन पर जाम खोल दिया। कोसली रोड क्षेत्र के गांवों के युवा करीब 11.30 बजे ट्रैक्टर ट्राली लेकर यादव धर्मशाला के पास पहुंचे और उन्होंने रोड के बीच में बैठकर आक्रोश जताया। जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी व यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवाओं को समझा कर करीब आधे घंटे बाद ही जाम खुलवा दिया। शहर थाना प्रभारी शेर सिंह ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के माध्यम से उनकी मांगों को सरकार तक भिजवा देंगे। युवाओं ने कहा कि पिछले कई साल से भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की भर्तियां बार-बार रद्द हो रही है और उनकी उम्र निकलती जा रही है।

उनकी सरकार से मांग है कि सेना व वायुसेना की भर्तियां करवाई जाएं, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। पिछले 2 साल से नहीं हो रही आर्मी भर्ती को लेकर रविवार को हिसार जिले के युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। इसके साथ ही युवाओं ने ओवरएज होने के कारण आर्मी में भर्ती होने से मायूस फंदा लगाकर अपनी जान देने वाले तालु गांव के पवन को भी श्रद्धांजलि दी। युवाओं के इस प्रदर्शन को किसान यूनियन व रिटायर आर्मी पर्सन ने भी समर्थन दिया। रविवार सुबह 9 बजे हिसार के युवा रामायण टोल प्लाजा व बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रामायण टोल प्लाजा को किसानों ने टोल फ्री करवाया। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किसी भी वाहन ने टोल नहीं दिया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। करीब 12 बजे युवाओं ने रामायण टोल प्लाजा से लेकर हांसी लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान सरकार से मांग की कि जल्द ही आर्मी की भर्ती निकाली जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App