वॉलीबाल में पुलिस टीम चैंपियन

By: Jun 18th, 2022 12:52 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग

लाहुल- स्पीति जिला के जाहलमा में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के मुकाबले में लाहुल -स्पीति पुलिस टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के फाइनल काफी रोमांचकारी रहा और शांशा की टीम इस वालीबाल प्रतियोगिता के उपविजेता रहे । प्रतियोगिता का पहला मुकाबला लाहुल- स्पीति पुलिस टीम और रिवेल टीम मड्ग्रां के बीच खेला गया । मड्ग्रां की टीम इस बार के मुकाबले में पहले राउंड में ही बाहर हो गई । जनसहयोगी युवा मंच लाहुल- स्पीति की ओर से आयोजित इस एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के मुख्यातिथि जुंडा पंचायत प्रधान सोन देई रही उन्होंने अपने संबोधन में आयोजनकर्ता जनसहयोगी युवा मंच लाहुल -स्पीति का आभार जताया । सोन देई न कहा कि मंच बिना किसी सरकारी एड के लाहुल में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहा है ।

जनसहयोगी युवा मंच के अध्यक्ष ने कहा कि उनके मंच का लक्ष्य है कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर मोडऩा है । मुख्यातिथि सोन देई ने जनसहयोगी युवा मंच लाहुल स्पीति का इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी । जनसहयोगी युवा मंच के वैनर तले आयोजित एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के मुकाबले में लाहुल स्पीति पुलिस ने ट्राफी पर कब्जा किया वहीं शांशा की टीम उपविजेता रही । इस एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में लाहुल स्पीति पुलिस टीम, रिवेल मड्ग्रांए आईटीआई उदयपुर की टीम, रावमापा त्रिलोकनाथ, केलांग और जाहलमा के आलावा युवा क्लब शांशा के साथ कुल नौ टीम ने हिस्सा लिया । मुख्यातिथि जुंडा पंचायत की प्रधान सोन देई सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के हाथों विजेता व उपविजेता टीम के समस्त खिलाडयि़ों के साथ प्रतियोगिता के वालंटियर्स को भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App