प्रचंड गर्मी से बीमार पडऩे लगे बच्चे

By: Jun 14th, 2022 12:16 am

नगरोटा सूरियां अस्पताल में हर दिन पहुंचे रहे दस्त-पेट दर्द की बीमारी से पीडि़त आठ से दस बच्चे

निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां
तेज धूप और गर्मी के कारण बाजारों में रौनक पूरी तरह से गायब हो गई है और इससे ऐसा लग रहा है कि हर जगह कफ्र्यू लगा हो। गर्मी के कारण बहुत से बच्चे बीमार हो रहे हैं और बच्चों को अकसर गर्मी के कारण दस्त, पेट दर्द तथा उल्टियां आ रही हैं। नगरोटा सूरियां अस्पताल में पिछले दो दिनों से लगातार हर रोज आठ से दस बच्चे इस बीमारी से पीडि़त के कारण आ रहे हैं। नगरोटा सूरियां में कार्यरत डाक्टरों ने बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि बताया कि गर्मी के कारण बच्चों के खानपान के कारण ऐसा हो रहा है, इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान रखें विशेषकर उन्हें ताजा खाना खिलाए और धूप में बाहर ना भेजें और जिस तरह से बच्चे छबीलो में ठंडा पानी पी रहे हैं और तरबूज इत्यादि खा रहे हैं इसकी और विशेष परहेज रखें क्योंकि गर्मियों में अधिक पानी पिया जा रहा है इसके कारण भी बहुत से बच्चे बीमार हो रहे हैं क्योंकि मीठा पानी पीने से तथा तरबूज इत्यादि एक साथ खाने से दस्त तथा पेट दर्द हो रही हैं।

उधर नगरोटा सूरियां मैं कार्यरत डाक्टरों तथा नर्सों ने बताया कि उन्हें तीन दिन हो गए हैं। दिन रात कार्य करते हुए, क्योंकि इतने पेट दर्द तथा उल्टियां के अलावा और इतने अधिक मरीज आ रहे हैं कि दिन रात समय नहीं मिल रहा है। रेस्ट करने के लिए इससे तो लगता है कि वह स्वयं बीमार न हो जाए, इसलिए डॉक्टरों ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि ताजा खाना खाएं, गर्मी में धूप में कम निकले और बच्चों के खाने पीने का विशेष ध्यान रखें विशेषकर जो ठंडे पानी की छबीले लग रही हैं और बच्चे बोतलों में पानी लेकर जा रहे हैं उन्हें पी रहे हैं और तरबूज खा रहे हैं, उससे यह बीमारी पेट दर्द इत्यादि की बच्चों में बीमारी हो रही है, इसलिए यदि कोई बच्चा बीमार होता है तो तुरंत उसे अस्पताल में लाएं तथा डॉक्टर को दिखाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App