दर्जनों मजदूर बेरोजगार, क्रशर बंद होने से आई आफत

By: Jun 14th, 2022 12:18 am

 उपायुक्त से मिले रोट के ग्रामीण

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
रोट पंचायत में चल रहे माइनिंग स्थल पर कुछ लोगों द्वारा काम करने से रोकने का आरोप लगाया गया है। जिस कारण यहां माइनिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में इस स्थल से होने वाली माइनिंग से चलने वाले क्रशर पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। क्रशर और माइनिंग स्थल में काम करने वाले दर्जनों मजदूर और ग्रामीण उपायुक्त के दरबार पहुंचे हैं। जिन्होंने उपायुक्त कुल्लू से आग्रह किया है कि माइनिंग को रोकने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि इसका असर उनकी रोजी रोटी पर न पड़े।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग माइनिंग स्थल पर काम करने नहीं दे रहे हैं। जबकि माइनिंग करने को लेकर सभी औपचारिकताएं और अनुमतियां मालिक के पास उपलब्ध हैं। उपायुक्त को दिए शिकायतपत्र में उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां जबरदस्ती काम बंद करवा रहे हैं और गुंडागर्दी करने तक उतारू हो रहे हैं। ऐसे में माइनिंग के साथ-साथ क्रशर का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। लिहाजा, इसका सीधा असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ रहा है। उपायुक्त को दिए शिकायत में करीब 90 लोगों ने हस्ताक्षर कर उपायुक्त से मांग की है कि इस माइनिंग को रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। स्थानीय निवासी रहमत अली, रोशन, यूसफ, इब्राहिम, लियाकत अली, रफीक, शेर सिंह, असलम, मुस्ताक, काशमअली, लीला देवी, हितेश, यशपाल, टेकराम, योगेश आदि ने उपायुक्त कुल्लू से आग्रह किया है कि रोकने वालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके रोजगार को बहाल किया जाए। ग्राम पंचायत बजौर के प्रधान रमेश चंद, ग्राम पंचायत टकोली के प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर, सीया राम महंत भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App