जितेंद्र सालपुरी ने जीता दंगल

By: Jun 14th, 2022 12:10 am

जनोण के कुश्ती मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक केएल ठाकुर, नवाजे पहलवान

विपिन शर्मा-बीबीएन
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव जनोण में कुश्ती मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती मेले में नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए। कुश्ती का फाइनल मुकाबल गुरजीत मकरोड और जितेंद्र सालपुरी के बीच हुआ, जिसमें जितेंद्र सालपुरी विजेता रहा। पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे और समृद्ध संस्कृति के प्रतीक है। उन्होंने इस दौरान जनता की समस्याएं भी सुनीं और ज्यादातर मसलों का मौके पर समाधान करवाया।

पूर्व विधायक ने बताया कि नालागढ़ स्वारघाट रोड का सुधारीकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने बताया कि बघेरी से लेकर तांदी जनोंण एनएच तक सडक़ निर्माण पर चार करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। ग्रामीणों ने पेयजल की किल्लत का मसना पूर्व विधायक के समक्ष उठाया जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जल्द जल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया की जनोंन गांव की सडक़ को भी जल्दी से जल्दी पक्का करवाया जाएगा। पूर्व विधायक ने जनोण खेल ग्राउंड के लिए 1.5 लाख रुपए और सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रुपए, जनोण सडक़ के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर महंत राम, प्यारे लाल, रोशन लाल, प्रेम चंद रंगी राम, सदा राम, भजन लाल, सरवन कुमार, उप प्रधान रोशन लाल प्रेम चंद, दर्शन लाल व दयाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App