जिला हमीरपुर के युवा उद्यमी सुनील को एंटरपैन्योरशिप अवार्ड

By: Jul 31st, 2022 12:03 am

हमीरपुर के एलोवेरा उद्यमी को उद्योग मंत्री ने दिया सम्मान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर
हिमाचल में एलोवेरा का पहला बड़ा उद्योग लगाने वाले जिला हमीरपुर के युवा उद्यमी सुनील कुमार कौशल को शिमला में हिमाचल प्रदेश एंटरपैन्योरशिप अवार्ड से नवाजा गया है। शुक्रवार को जिला हमीरपुर के गांव भदरी (लहड़ा) तहसील गलोड़ के युवा उद्यमी सुनील कुमार कौशल पुत्र स्व. महिंदर सिंह पटवारी को शिमला के पीटरहाफ में एनुअल एंटरपेन्यूर अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने 75000 रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर स मानित किया।

बताते चलें कि सुनील कुमार कौशल को दिसंबर 2021में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की संस्था नेशनल अवार्ड से भी पुरस्कृत कर चुकी है। यही नहीं, अगस्त में इनको ऑस्ट्रेलिया की कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा जाएगा। गौरतलब है कि मुख्य मंत्रीस्टार्ट अप योजना के तहत सुनील कुमार ने उद्योग विभाग द्वारा सीएसआईआर, आईएचबीटी पालमपुर से एक साल की प्रोडक्ट डिवेलपमेंट करने की ट्रेनिंग ली थी। इन्होंने जिला हमीरपुर के गांव बढ़ेहड़ा सब तहसील कांगू में लगभग अढ़ाई करोड़ से उद्योग की स्थापना की है। इसमें विशेष किस्म की एलोवेरा से एक्सपोर्ट क्वालिटी के उत्पाद बनाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App