22 हजार युवा आजमाएंगे किस्मत, आज बिलासपुर की तीन तहसीलों के होनहार दिखाएंगे दमखम

By: Aug 29th, 2022 12:08 am

अग्रिवीर भर्ती में आज बिलासपुर की तीन तहसीलों के होनहार दिखाएंगे दमखम

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

अग्रिवीर भर्ती सोमवार अलसुबह से शुरू हो जाएगी। भर्ती के पहले दिन बिलासपुर की तीन तहसीलों के करीब 2500 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया है। भर्ती मैदान में युवाओं की एंट्री साढ़े तीन बजे से शुरू की जाएगी। भर्ती सीसीटीवी कैमरे व आईटी सेल की निगरानी में आयोजित की जाएगी, ताकि कोई भी युवा मैदान में हेरा-फेरी न कर सके। इंडियन आर्मी ने भर्ती को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। अब सिर्फ युवाओं का इंतजार किया जा रहा है, ताकि कब युवा मैदान में आएं और उनकी भर्ती शुरू की जा सके। बता दें कि हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में सोमवार से अग्रिवीर भर्ती शुरू की जा रही है, जो कि आठ सितंबर तक चलेगी। इसमें हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के करीब 22 हजार युवा मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगें। सोमवार को बिलासपुर जिला की तीन तहसीलों के करीब 2500 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया है। इनमें घुमारवीं, भराड़ी और श्री नैनादेवी तहसील के युवा शामिल हैं। भर्ती सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएगी, ताकि अगर किसी युवा को किसी भी तरह की कोई दुविधा हो, तो उसे रिकार्डिंग दिखाई जा सके।

भर्ती पूरी पारदर्शिता के तहत ही आयोजित की जाएगी। इंडियन आर्मी ने भर्ती को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं, अब सिर्फ भर्ती का इंतजार किया जा रहा है, ताकि युवा कब मैदान में आएं और अग्रिवीर भर्ती शुरू की जा सके। इसके अलावा युवाओं को भर्ती स्थल पर पहुंचने के लिए बसों की समस्या न झेलनी पड़े इसके लिए निगम प्रबंध को भी विशेष लेटर लिखा गया है, ताकि युवाओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएं। इंडियन आर्मी ने युवाओं से अपील की है कि वे दलालों के बहकावे में न आएं, अगर कोई उन्हें भर्ती होने का लालच देता है, तो वे इसकी सूचना आर्मी के आलाधिकारियों को दें या फिर जिला प्रशासन को, ताकि ऐसे लोगों को सिलाखों के पीछे धकेला जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App