आईटीआई की 80 फीसदी सीटें भरी, प्रदेश भर में पहले राउंड की काउंसिलिंग में बंपर एडमिशन

By: Aug 18th, 2022 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — सुंदरनगर

तकनीकी शिक्षा की ओर युवा पीढ़ी का इस बार खासा रुझान देखने को मिला है। प्रथम चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है और हिमाचल प्रदेश की आईटीआई में 80 फ़ीसदी विभिन्न ट्रेडों की सीटें भर गई हैं। इस बात की पुष्टि तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल के उपनिदेशक आईटीआई सुंदरनगर संजय गुप्ता ने की है। प्रदेश में विभिन्न ट्रेडों के लिए आईटीआई में प्रवेश का फस्र्ट राउंड की प्रक्रिया पूरी हो गई है और चयनित किए गए बच्चों को संबंधित आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 26812 सरकार और गैर सरकारी क्षेत्र की आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के लिए सीटें आबंटित हैं और उनमें से 17080 सीटें पहले राउंड में ही भर गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही विभिन्न आईटीआई में प्रथम चरण के राउंड के बाद संबंधित आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश लेने के बाद ही आगे का स्टेटस पता चलेगा और उसके बाद दूसरा राउंड की प्रक्रिया 22 और 23 अगस्त से फिर से शुरू होगी और जो सीटें रह गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App