एएसपी नरवीर राठौर राष्ट्रीय पदक को सिलेक्ट

By: Aug 13th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

साइबर क्राइम के एएसपी नरवीर राठौर को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ‘नेशनल मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ के लिए चयनित किया गया है। अपने कत्र्तव्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता और दक्षता के लिए नरवीर सिंह राठौर को इस प्रतिष्ठित पदक के लिए चुना गया है। एएसपी नरवीर राठौर 2008 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं। नरवीर राठौर वर्तमान में एएसपी साइबर क्राइम के पद पर तैनात हैं। इससे पहले डीएसपी पांवटा सहिब, डीएसपी परवाणू, डीएसपी सोलन और डीएसपी दाड़लाघाट के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। डीएसपी के पद रहते हुए उन्होंने फिरौती हत्या के केसों, डकैती, रेप, मर्डर के मामलों में अरोपियों को 10 साल की सजा से लेकर उम्र कैद तक की दिलावाई है। नरवीर राठौर ने मानव भारती फर्जी डिग्री मामले और फर्जी आईजी मामलों का भंडाफोड़ करने में बेहतर काम किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App