बकाया दो, वरना करेंगे आंदोलन, चाइल्ड-फीमेल हैल्थ वर्कर्ज यूनियन ने एनएचएम को दिया अल्टीमेटम

By: Aug 30th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

अर्बन रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हैल्थ फीमेल हैल्थ वर्कर्ज यूनियन (यूआरसीएच) का एक प्रतिनिधिमंडल सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में प्रबंध निदेशक नेशनल हैल्थ मिशन हिमाचल प्रदेश से मिला व उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। इस दौरान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पिछले पांच महीने का बकाया वेतन न मिला व अन्य मांगें एक सप्ताह के भीतर पूर्ण न हुईं, तो आंदोलन कर एनएचएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा, बालक राम, रंजीव कुठियाला, राम प्रकाश, काम्या चौहान, मोनिका, कविता शर्मा, बिंदु, अंजु, अनीता, सपना, रीना, सरोज, ममता ठाकुर व आशा आदि शामिल रहे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, यूनियन अध्यक्ष काम्या चौहान व महासचिव मोनिका ने कहा है कि नेशनल हैल्थ मिशन के अंतर्गत अर्बन रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हैल्थ परियोजना के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का भारी शोषण हो रहा है। इन कर्मचारियों को अप्रैल, 2022 से वेतन नहीं मिला है।

मांगों में मुख्यत: कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के अलावा अर्जित, आकस्मिक, मेडिकल, त्योहार, राष्ट्रीय, प्रसूति अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियां दी जाएं। सभी कर्मचारियों को ईपीएफ सुविधा लागू की जाए। सभी कर्मचारियों को ईएसआई अथवा मेडिकल सुविधा लागू की जाए। कार्य की निरंतरता के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को एनजीओ के बजाए एनएचएम के अंतर्गत नियुक्त किया जाए। वर्ष 2019 में की गई 400 रुपए की बढ़ोतरी में कटौती बहाल करना आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App