सेक्टर-43 में क्रॉफेड की बैठक में गूंजे मूद्दे

By: Aug 8th, 2022 12:01 am

चंडीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशन वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन की सामुदायिक केंद्र सेक्टर-43 चंडीगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में शहर 98 आरडब्ल्यू के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंदिता मित्रा आयुक्त नगर निगम चंडीगढ़ थीं। उनके साथ नगर निगम चंडीगढ़ के मुख्य अभियंता एनपी शर्मा भी थे। उन्हें नगर निगम से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें क्रॉफेड ने निगम कमिश्नर को बताया कि नगर निगम शहर की आरडब्ल्यू, नगर निगम पार्क मेंटेनेंस का उनका बकाया समय पर जारी नहीं कर रहा है। मीटिंग में शहर की विभिन्न रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ओके न माने तो ने निगम कमिश्नर से शहर में लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे वृक्षों की जल्द ही कटाई करने की अपील गई। उन्होंने बताया कि रोड री-कार्पेटिंग में उपयोग की जा रही सामग्री घटिया गुणवत्ता की है। ऐसी री-कार्पेट सडक़ों लाइफ शायद ही कुछ महीनों तक चलती है। इस संबंध में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि संबंधित आरडब्ल्यू, को सडक़ के संतोषजनक पुनर्निमाण में शामिल करें। नगर निगम की ओर से सेक्टर-45डी में मलबा डंपिंग/निर्माण अपशिष्ट ग्राउंड, जो इस क्षेत्र के निवासियों के लिए बदनुमा दाग और सिरदर्द है। हम आपसे इसे चंडीगढ़ परिधि के बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया ।

इस बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने क्षेत्र से जुड़े कुछ मुद्दों को भी उठाया गया। सेक्टर 38 के डीपी सिंह और जोगिंदर सिंह ने वेंडरों का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि उन्हें मेन रोड से दूर बैठाया जाए। विनीत चौहान ने कहा कि सेक्टर-61 में पार्क निचले स्तर पर हैं और बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनके सेक्टर का पिन कोड आवंटित किया जाना चाहिए। सेक्टर-40 के तरसेम शर्मा ने केबल के लटके तारों का मुद्दा उठाया। अनीश गर्ग, जनरल सेक्रेटरी, क्रॉफेड ने बचाए गए आवारा पशुओं के पुनर्वास और उपचार के लिए भूमि की मांग उठाई। रजत मल्होत्रा ने सेक्टर 45 से कचरा डंप हटाने का मुद्दा उठाया। निवासियों और ग्राहकों ने इस क्षेत्र में जाने से परहेज किया है। क्रॉफेड के अध्यक्ष हितेश पुरी ने सरकार के की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अनुरोध किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App