JBT Bharti : रिजल्ट जारी करो, वरना जड़ेंगे ताला, जेबीटी भर्ती में देरी पर अभ्यर्थियों की चेतावनी

By: Aug 19th, 2022 12:08 am

जेबीटी भर्ती में देरी पर अभ्यर्थियों की चेतावनी, आमरण अनशन भी करेंगे बेरोजगार

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

काफी समय से कमीशन के रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर जेबीटी के अभ्यर्थियों में अब सब्र का बांध टूट रहा है। राज्य सरकार और हाई कोर्ट से मामला हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में जाने के बावजूद अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार इस रिजल्ट को बनाने में अभी थोड़ा समय और लगेगा और अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद ही शिक्षा विभाग जेबीटी की बैच वाइज भर्तियों पर सरकार से अनुमति लेगा। उधर जेबीटी और डीएलएड संयुक्त मोर्चा ने रिजल्ट जल्दी घोषित न करने पर सचिवालय के बाहर आमरण अनशन की धमकी दी है और जेबीटी संस्थानों पर ताला लगाने का भी ऐलान किया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार को जेबीटी डीएलएड संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने खुली चुनौती दी है। उनका कहना है कि यदि बेरोजगार जेबीटी प्रशिक्षुओं को रोजगार नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में जेबीटी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षु कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। साथ ही एचपीएसएससी के बाहर व शिमला में सचिवालय के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा। जेबीटी डीएलएड संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के सदस्य ने रोहित रमन टेगटा ने कहा है कि लंबे समय से फैसले का इंतजार कर रहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार का रवैया जेबीटी, डीएलएड पोस्ट कोड 721 के लिए नकारात्मक रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App