प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, नौणी विश्वविद्यालय में अब पहली सितंबर से दाखिलों की प्रक्रिया

By: Aug 27th, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता — नौणी

डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विस्तृत परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर क्लिक करके देखा जा सकता है। यूजी कार्यक्रमों के लिए पहली काउंसिलिंग (ऑफलाइन) पहली सितंबर को सुबह 10 बजे नौणी स्थित मुख्य परिसर में डा. एलएस नेगी सभागार में आयोजित की जाएगी। स्नातक प्रवेश परीक्षा में 45 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार पहली काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंॄसलिंग के समय ओरिजिनल दस्तावेजों व उनकी स्व-सत्यापित प्रतियों के एक सेट साथ लेकर आएं। इनमें कक्षा 10वीं (जन्म तिथि के लिए) और 10 + 2 प्रमाण पत्र, स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र, एचपी बोनाफाइड/ अधिवास प्रमाण पत्र (हिमाचल के सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य), प्रोस्पेक्टस के पृष्ठ-52 पर दिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)। इसके अलावा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (जहां लागू हो)। इनमें एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) आदि, खेल/एनसीसी/एनएसएस/स्काउट्स/सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र। कोई भी अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App