चार साल से रिजल्ट का इंतजार, निराश जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सीएम जयराम ठाकुर को लिखा पत्र

By: Aug 28th, 2022 10:05 pm

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

पिछले चार साल से स्कूलों में नियुक्ति का इंतजार कर रहे जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से मांग की जा रही है कि आचार संहिता से पहले हर हाल में पोस्ट कोड-721 का रिजल्ट घोषित किया जाए। जेबीटी अभ्यर्थियों का कहना है कि 12 मई, 2019 को जेबीटी कमीशन हुआ था, जिसका अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं आया है। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में इस समय जेबीटी शिक्षकों के 4009 पद रिक्त हैं। पिछले चार सालों से प्रदेश में जेबीटी की कोई भर्ती नही हुई है, जिसका असर छोटे बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। अभिभावक भी स्कूलों में जेबीटी अध्यापक न होने से परेशान हैं। हर साल 2450 जेबीटी प्रशिक्षु ट्रेनिंग कर रहे हैं, परंतु भर्ती नहीं हो रही है।

हिमाचल हाई कोर्ट ने अपने छह मई और 29 जुलाई के ऑर्डर में सरकार को जेबीटी भर्ती करने के लिए परमिशन दे दी है, परंतु इसके बावजूद जेबीटी कमीशन का अभी तक फाइनल रिजल्ट नही निकला है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसी सप्ताह हमीरपुर बोर्ड को जेबीटी कमीशन का फाइनल रिजल्ट घोषित करने के निर्देश जारी किए जाएं। इस सप्ताह भी अगर रिजल्ट नहीं आता है, तो फिर मजबूरन अभ्यर्थी पांच सितंबर के बाद आमरण अनशन पर बैठेंगे। जेबीटी कमीशन की जो पोस्ट है उसकी 50 फीसदी बैचवाइज भर्ती हो चुकी है, जो अब रेगुलर हो चुके हैं, लेकिन कमीशन का रिजल्ट अभी तक नहीं निकाला गया है। गौर रहे कि जेबीटी बनाम बीएड मामले में अगली सुनवाई 12 अक्तूबर को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App