अमित मिश्रा ने बंद की पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बोलती, क्या कहा, पढ़ें इस खबर में

By: Sep 15th, 2022 12:07 am

नई दिल्ली – पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को संन्यास पर सलाह दी थी। अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल बातचीत में कहा था कि विराट एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि हर प्लेयर के करियर में एक ऐसा स्टेज आता है जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे में आपको तब संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए, जब आप अपने करियर के टॉप पर हों। अफरीदी की ये बात सुनकर अमित मिश्रा ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानी दिग्गज पानी-पानी हो जाएंगे। अमित मिश्रा ने ट्वीट किया कि प्रिय अफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार रिटायर होते हैं, इसलिए कृपया विराट कोहली को इस सबसे बख्श दें। मिश्रा ने ये बात इसलिए कही क्योंकि शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेट करियर में कई बार संन्यास लेकर, अपने फैसले से पलट चुके हैं और दोबारा मैदान पर आ जाते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App