कम्प्यूटर साइंस के छात्रों को डिप्लोमा; नौकरी में भी लाभ, मांग पर शिक्षा सचिव से मिला था प्रवक्ता संघ

By: Sep 15th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

नौवीं से 12वीं में कम्प्यूटर साइंस पढऩे वाले बच्चों को एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा के समकक्ष दर्जा मिला है। एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा के समकक्ष दर्जा मिलने से विद्यार्थियों को नौकरी में भी लाभ मिलेगा। 13 सितंबर को हिमाचल प्रदेश कम्प्यूटर विज्ञान प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान शिक्षा सचिव देवेश कुमार, निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा एवं अन्य संबंधित उच्चाधिकारियों और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर से मिला। पे-स्केल में इनिशियल स्टार्ट का मुद्दा, लाइब्रेरी चार्ज, नोमेन्क्लेचर बदलाव, कम्प्यूटर विज्ञान की इक्विलेंसी आदि का मुद्दा प्रमुख रहे। सभी मीटिंग्स बहुत ही सकारात्मक रहीं।

संघ लंबे समय से नवमीं कक्षा से बारहवीं तक कम्प्यूटर विषय पढऩे वाले विद्यार्थियों को हिमाचल के सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में वंचित एक साल के डिप्लोमा के समकक्ष मान्यता दिलवाने के लिए प्रयासरत था। उच्च शिक्षा विभाग निदेशक ने बताया कि जल्द ही इस विषय में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। प्रदेश में कम्प्यूटर साइंस पढ़ रहे विद्यार्थियों को नौकरी पाने में इससे बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राज्य प्रधान घनश्याम, महासचिव रजनीश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश बलारिया, उपप्रधान ऋषभ, वित्त सचिव अनुराग ठाकुर, सलाहकार समिति अध्यक्ष जीवन, मीडिया सचिव रीना, जिला प्रधान शिमला देवेश उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App